भारतीय ओलिंपिक दल के उत्साहवर्धन व जीत की कामना के लिये जोधपुर रेल मंडल द्वारा “चियर्स फार इंडिया” दौड़ आयोजित

( 8257 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Jul, 21 11:07

भारतीय ओलिंपिक दल के उत्साहवर्धन व जीत की कामना के लिये जोधपुर रेल मंडल द्वारा “चियर्स फार इंडिया” दौड़ आयोजित

टोक्यो ओलिंपिक में भाग ले रहे भारतीय ओलिंपिक दल के उत्साहवर्धन तथा उनकी जीत की कामना के लिये जोधपुर रेल मंडल द्वारा चियर्स फॉर इंडिया दौड़ का आयोजन किया गया। रेलवे स्टेडियम जोधपुर में आयोजित इस दौड़ को मंडल रेल प्रबन्धक सुश्री गीतिका पाण्डेय द्वारा झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।  
उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा ने बताया कि भारतीय रेलवे द्वारा टोक्य़ो ओलिंपिक में भारतीय दल का उत्साह व मनोबल बढाने के लिये देशव्यापी अभियान शुरु किया गया है। इस अभियान में शुक्रवार से टोक्यो में प्रारम्भ हो रहे ओलिंपिक में भाग ले रहे भारतीय खिलाड़ियों के लिये शुभकामनाओं के संदेश को देशभर से व्यापक समर्थन देने के लिये दौड आयोजित की गई। जोधपुर मंडल खेलकूद संघ के सचिव व वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर रवि मीणा ने बताया जोधपुर रेलवे स्टेडियम में आयोजित चियर्स  फार इंडिया दौड में रेलवे खिलाडियों तथा बच्चों द्वारा भाग लिया गया। इस दौड को मंडल रेल प्रबन्धक सुश्री गीतिका पाण्डेय द्वारा झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौड के पश्चात खिलाडियों तथा विभिन्न खेलकूद गतिविधियों में प्रशिक्षण ले रहे बच्चों व युवाओं ने जोश पूर्वक भारतीय ओलिंपिक दल की विजय के लिये नारे लगाये। इस अवसर पर भारत के खेल क्षेत्र के भविष्य बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था। मंडल रेल प्रबन्धक सुश्री पाण्डेय ने  बच्चों का ओलिंपिक दल के प्रति उत्साह देखकर विश्वास व्यक्त किया कि भविष्य में भी भारतीय दल अच्छा प्रदर्शन करेगा तथा ये बच्चे भी मैडल जीत कर देश का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबन्धक श्री मनोज जैन, वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा तथा उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण समिति की सचिव डा. श्रीमती उषा बासना मौजूद थी। जोधपुर मंडल खेलकूद संघ के सचिव व वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर रवि मीणा ने बताया कि ‘चियर्स फार इंडिया’ अभियान के तहत  स्लोगन के साथ एक बैनर भी बनाया गया है। बैनर का प्रयोग करके सेल्फी लेकर उसे सोशल मीडिया पर लगा सकते हैं। अपनी सेल्फी लेकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लगा सकते है तथा भारतीय दल की सफलता के लिये कामना कर सकते है। 
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.