रूपए में लगातार दूसरे दिन तेजी

( 6640 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Jul, 21 09:07

रूपए में लगातार दूसरे दिन तेजी

मुंबईं, रूपए में लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में तेजी आईं। घरेलू शेयर बाजार में तेजी के बीच बृहस्पतिवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकबाले भारतीय रूपया 15 पैसे की मजबूती के साथ प्रति डालर 74.46 पर बंद हुआ। अन्तर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में स्थानीय मुद्रा 74.46 पर खुला। कारोबार के दौरान डालर 74.33 से 74.53 के दायरे में रहा। अंत में रूपये की विनिमय दर प्रति डालर 15 पैसे की मजबूती के साथ 74.46 पर बंद हुईं। मंगलवार को बाजार 74.61 रूपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। बुधवार को बकरीद पर्व के मौके पर विदेशीमुद्रा बाजार बंद रहा। पिछले दो कारोबारी सत्रों में डॉलर के मुकाबले रूपये में 42 पैसे की तेजी आईं है। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.01 प्रतिशत घटकर 92.74 रह गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.