एयरटेल ने ग्राहकों की बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने पोस्टपेड प्लांस अपग्रेड किए

( 6067 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Jul, 21 09:07

 एयरटेल ने ग्राहकों की बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने पोस्टपेड प्लांस अपग्रेड किए

नईं दिल्ली,  भारत के प्रमुख संचार समाधान प्रदाता भारती एयरटेल (ठएयरटेलठ) ने आज कॉपरेरेट और रिटेल ग्राहकों के लिये नये पोस्टपेड प्लांस की घोषणा की है। महामारी के बाद की दुनिया में, हाईं-स्पीड डेटा की अधिकता ग्राहकों की महत्वपूर्ण जरूरत बनती जा रही है; क्योंकि घर से काम करना और ऑनलाइन एज्युकेशन अब ’न्यू नॉर्मल’ हैं। इस संदर्भ में, एयरटेल ने 5जी के लिये तैयार नेटवर्व और उन्नत डिजिटल-फस्र्ट कस्टमर केयर के सहयोग से उदृाोग में अग्रणी डेटा बेनेफिट्स की पेशकश के लिये अपने पोस्टपेड प्लांस को और भी आसान बना दिया है। यह प्लांस विशेष फायदों की श्रृंखला के साथ आते हैं, जैसे बंडल्ड वंटेन्ट और बिजनेस प्रोडक्टिविटी टूल्स। एयरटेल के नये कॉपरेरेट पोस्टपेड प्लांस एयरटेल बिजनेस के डायरेक्टर और सीईंओ अजय चितकारा ने कहा, पिछले वुछ वर्षो से, एयरटेल ने 5जी के लिये तैयार और सुरक्षित नेटवर्व बनाने के लिये स्पेक्ट्रम, इंप्रास्ट्रक्चर और नईं टेक्नोलॉजीस में भारी निवेश किया है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.