विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला की दो दिवसीय ब्रिटेन यात्रा आज से

( 4310 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Jul, 21 09:07

विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला की दो दिवसीय ब्रिटेन यात्रा आज से

नईं दिल्ली,  विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला की दो दिवसीय ब्रिटेन यात्रा शुावार से शुरू होगी। इस दौरान वह ब्रिटेन के अधिकारियों के साथ मईं में जारी 10 वर्षीय रोपडमैप के क्रीयान्वयन सहित द्विपक्षीय संबंधों की विस्तृत समीक्षा करेंगे। विदेश मंत्रालय ने उनकी यात्रा की घोषणा करते हुए कहा कि श्रृंगला ब्रिटेन के अपने समकक्ष के साथ पारस्परिक हित के क्षेत्रीय एवं वैकि मुद्दों पर चर्चा करेंगे। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके ब्रिटिश समकक्ष बोरिस जॉनसन के बीच एक डिजिटल शिखर सम्मेलन में रोडमैप 2030 स्वीकार किया गया था, जो द्विपक्षीय संबंधों को एक समग्र रणनीतिक भागीदारी तक ले जाने पर केंद्रित है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, यात्रा के दौरान, विदेश सचिव अपने समकक्ष से मुलाकात करेंगे और रोडमैप 2030 के क्रीयान्वयन पर विशेष ध्यान देने के साथ ही द्विपक्षीय संबंधों की विस्तृत समीक्षा करेंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.