दक्षिण अप्रीका में भारत विरोधी भावना को रोकने के लिए ज़ुलु नेता की भावुक अपील

( 7202 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Jul, 21 09:07

दक्षिण अप्रीका में भारत विरोधी भावना को रोकने के लिए ज़ुलु नेता की भावुक अपील

जोहानिसबर्ग, ज़ुलु राष्ट्र के पारंपरिक प्रधानमंत्री, प्रिंस मांगोसुथु बुथेलेज़ी ने भारतीय मूल के दक्षिण अफ़्रीकी और उनके अेत हमवतन लोगों के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए भारत विरोधी भावना को समाप्त करने के लिए एक भावुक अपील की है। पिछले हफ्ते दंगों और लूटपाट के दौरान फीनिक्स में 22 लोगों की मौत के बाद विशाल भारतीय आबादी वाले फीनिक्स शहर, डरबन के उत्तरी हिस्से और आसपास के तीन अेत बहुल क्षेत्रों के निवासियों के बीच तनाव अधिक फैल गया है। सात जुलाईं को पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा को जेल की सजा होने के बाद विरोध प्रदर्शनों के साथ अशांति शुरू हुईं थी, लेकिन तेजी से बड़े पैमाने पर लूटपाट और आगजनी में बदल गईं। ऐसा माना जा रहा है कि कथित तौर पर गरीबी और बेरोजगारी के कारण देश में कईं लोगों ने ऐसा किया। गौरतलब है कि जुमा को अदालत की अवमानना के लिए देश की शीर्ष अदालत ने 15 महीने की कैद की सजा सुनाईं है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.