एमपीयूऐटी मे नए पाठ्यक्रम प्रारंभ करने के लिये प्रबंध मंडल की सहमति

( 5029 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Jul, 21 05:07

एमपीयूऐटी मे नए पाठ्यक्रम प्रारंभ करने के लिये प्रबंध मंडल की सहमति

उदयपुर, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की प्रबंध मंडल की 55 वी बैठक गुरुवार को संपन्न हुईl बैठक की अध्यक्षता एम पी यू ए टी के माननीय कुलपति डॉ.नरेंद्र सिंह राठौड़ ने कीl बैठक के प्रारंभ में कुल सचिव श्रीमती कविता पाठक ने नवनियुक्त एवं सभी उपस्थित सदस्यों का स्वागत कियाl बैठक ऑनलाइन मोड पर प्रातः 11:30 आयोजित की गईl  बैठक में प्रबंध मंडल के  माननीय सदस्य-  डॉ एस एन झा, सहायक महानिदेशक (प्रसंस्करण अभियांत्रिकी) भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली; श्री अशोक कुमार, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट उदयपुर(नगर); डॉ मोहम्मद नईम, संयुक्त सचिव उच्च शिक्षा, राजस्थान सरकार जयपुर;  प्रो.एस आर मालू , प्रो. आर. सी. तिवारी, श्री विष्णु पारीक, श्री जगदीश भंडारी, श्रीमती सज्जन देवी कटारा, डॉ एस के शर्मा, डॉ पी के सिंह एवं आमंत्रित सदस्य डॉ.एस. एन.माथुर एवं वित्त नियंत्रक श्रीमती मंजू बाला जैन उपस्थित थेl
 बैठक में मुख्यतः निम्न बिंदुओं पर चर्चा के पश्चात अनुमोदन किया गया:-
1.एमपीयूएटी के वार्षिक बजट के संबंध में 15 जुलाई को आयोजित  वित्त कमेटी के निर्णयो पर चर्चा के पश्चात वर्ष 2020-21 के रुपए 186.25 करोड़ के संशोधित बजट तथा वर्ष 2021-22 के रुपए 162.58 करोड़ के अनुमानित बजट का ध्वनि मत से अनुमोदन किया गयाl वित्तीय मुद्दों पर चर्चा के दौरान एमपीयूएटी   के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के  रुपए 75000 तक की सीमा के मेडिकल बिल पास करने के लिए माननीय कुलपति महोदय को अधिकृत किया गया l
2. बैठक में विगत 5 जुलाई को आयोजित अकादमिक परिषद मे लिए गए निर्णयों पर चर्चा के पश्चात अनुमोदन किया गया l इसमें मुख्य रूप से अभियांत्रिकी महाविद्यालय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं डाटा साइंस पर एक नए बीटेक पाठ्यक्रम प्रारंभ करने एवं सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट पर 3 वर्ष नवीन बैचलर ऑफ वोकेशनल प्रोग्राम (बी वॉक) प्रारंभ करने की अनुमति प्रदान की गयी)l
3. इसी प्रकार डेरी टेक्नोलॉजी महाविद्यालय मे चार विषयों मे एम.टेक. पाठ्यक्रम प्रारंभ करने के प्रस्ताव का अनुमोदन भी किया गया l
4. संभाग को प्रशिक्षित कृषि स्नातक उपलब्ध करवाने की दिशा मे प्रतिबद्धता दर्शाते हुए बजट सत्र मे माननिय मुख्य मंत्री की घोषणा के अनुरूप डूंगरपुर मे नया कृषि महाविद्यालय इसी सत्र से प्रारंभ किया जायेगाl इसके प्रथम वर्ष मे संयुक्त प्रवेश परीक्षा के माध्यम से 70 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगाl
5. विश्वविद्यालय में सहायक प्राध्यापक के पदों पर विभिन्न विषयों में नियुक्ति हेतु आवश्यक शैक्षणिक योग्यता, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद अथवा एआईसीटीई के अनुरूप किये जाने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया l
6. विश्वविद्यालय में प्रतिवर्ष दीक्षांत समारोह में प्रदान किए जाने वाले स्वर्ण पदकों की योग्यता एवं प्रक्रिया को और ज्यादा पारदर्शी बनाते हुए  उपयुक्त विद्यार्थी के  आंकलन हेतु नए दिशानिर्देश तय किए गएl
7. प्रबंध मंडल की बैठक में विश्वविद्यालय में बौद्धिक संपदा प्रबंधन तकनीकी हस्तांतरण एवं तकनीकी के व्यवसायीकरण हेतु नए दिशानिर्देश तय किए गए जिनका सभी सदस्यों ने अनुमोदन कियाl
बैठक के अंत में कुलसचिव श्रीमती कविता पाठक ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित कियाl


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.