अजमेर चैराहा की पुलिया का नामकरण

( 7267 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Jul, 21 05:07

अजमेर चैराहा की पुलिया का नामकरण

भीलवाड़ा -  महान संत शिरोमणि श्री श्री 1008 श्री खड़ेश्वर जी महाराज जिन्होंने अपने जीवन काल की अधिकतम तपस्या, भक्ति, महायज्ञ, अनुष्ठान जैसे महान कार्य भीलवाड़ा जिले में ही किये व कई वर्षों तक एक पैर पर खड़े रहकर तपस्या की जिसके कारण भीलवाड़ा ही नहीं देश, प्रदेश में पहचान बनाई, सभी वर्गों को साथ लेकर धर्म का मार्ग अपनाते हुए धार्मिक अनुष्ठान किए जिससे भीलवाड़ा जिले सहित देश भर में इनके लाखो अनुयायी है, उनके द्वारा किए गए महान धार्मिक कार्यों को व अनुयायियों की श्रद्धा को ध्यान में रखते हुए इनके अनुयायी प्रदेश सचिव सैनी माली विकास संस्थान प्रतिनिधि दिनेश कुमार माली ने नगर परिषद् सभापति राकेश पाठक को आग्रह पत्र सौपकर संत शिरोमणि जी के देवलोकगमन होने पर इनकी स्मृति व सम्मान में आश्रम मंदिर के समीप स्थित अजमेर चैराया की पुलिया (ब्रिज) का नामकरण महान संत श्री श्री 1008 श्री खंडेश्वर जी महाराज के नाम रखने का आग्रह किया।
         आग्रह पत्र सौपते समय पूर्व उपसभापति मुकेश शर्मा,वार्ड प्रतिनिधि दिनेश कुमार माली,पार्षद जगदीश गुर्जर,पूर्व पार्षद द्वारका प्रसाद कोली आदि उपस्थित थे व श्री एकता हनुमान विकास सेवा समिति, नवयुवक मंडल माली खेड़ा संस्थाओं ने समर्थन किया।
         सभापति ने आगामी बोर्ड बैठक में नामकरण प्रस्ताव रखने के लिए आश्वस्त किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.