इंग्लैंड में कोविड-19 लॉकडाउन समाप्त होने के बाद जॉनसन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की

( 4913 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Jul, 21 08:07

इंग्लैंड में कोविड-19 लॉकडाउन समाप्त होने के बाद जॉनसन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की

लंदन । ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इंग्लैंड में कोविड-19 लॉकडाउन के आधिकारिक तौर पर समाप्त होने के बीच लोगों से वायरस बचाव संबंधी नियमों का सख्ती से पालन करने की सोमवार को अपील की। इसी के साथ कोरोना वायरस से सांमित पाए गए स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद के संपर्क में आने के कारण जॉनसन खुद भी पृथक- वास में चले गए हैं।जॉनसन ने वायरस के डेल्टा स्वरूप के बेहद सांामक होने को लेकर भी जनता को आगाह किया, जिसके कारण देश में सांमण की दर ऊंची बनी हुईं है। सरकार ने लॉकडाउन को समाप्त करने के चौथे एवं अंतिम कदम के तौर पर कोविड-19 संबंधी प्रतिबंध पूरी तरह हटा लिए गए हैं। इसके बजाए लोगों को भीड़ से बचने और मास्क पहनने समेत कोविड से बचाव के लिए व्यक्तिगत तौर पर निर्णय लेने पर जोर दिया गया है।जॉनसन ने ट्विटर पर साझा किए वीडियो संदेश में कहा, हम बड़े स्तर पर प्रतिबंधों को हटा रहे हैं जो उचित समय है। अगर अभी ऐसा नहीं करते तो हमें शरद ठ्ठतु और सर्दियों के महीने में सबकुछ खोलना पड़ेगा और तब वायरस को ठंड के कारण फायदा होगा। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.