फाइव-9 का 14.7 अरब डॉलर में अधिग्रहण करेगी जूम

( 6191 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Jul, 21 08:07

फाइव-9 का 14.7 अरब डॉलर में अधिग्रहण करेगी जूम

वीडियो कांफ्रेन्सिंग की सुविधा उपलब्ध कराने वाली कंपनी जूम क्लाउड संपर्क केंद्र प्रदाता फाइव9 का करीब 14.7 अरब डॉलर में अधिग्रहण करेगी। यह सौदा पूरी तरह से शेयर आधारित सौदा है। कोविड- 19 महामारी के दौर में जूम का कारोबार तेजी से बढ़ा है।यह सौदा जूम के दो साल पहले बाजार मूल्यांकन से कहीं अधिक है। उस समय वह 9 अरब डॉलर से अधिक राशि जुटाने के लिये सूचीबद्ध हुईं थी।जूम के संस्थापक और सीईंओामुख्य कार्यंपालक अधिकारीा एरिक युआन ने रविवार को एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि अधिग्रहण से 24 अरब डॉलर के संपर्क केंद्र बाजार को जोड़कर कंपनी के दीर्घकालिक विकास में तेजी आएगी। युआन ने कहा कि यह सौदा जूम फोन यानी क्लाउड फोन सिस्टम के लिये भी फायदेमंद है। इस क्षेत्र में मजबूत मांग देखी जा रही है।जूम ने आज जो सौदा किया है, वह उसके लिये 2019 में उस समय सोच से बाहर था, जब वह सूचीबद्ध के लिये गया था। महामारी के साथ जूम घर-घर में चर्चित हो गया।वर्ष 2020 की टाुरूआत में कंपनी का टोयर 70 डॉलर प्रति इद्रिटी था जो पांच गुना हो गया है।सौदे के तहत फाइव9 इंक के टोयरधारक अपने प्रत्येक एक टोयर के बदले जूम के 0.5533 टोयर लेंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.