खतरे में ‘ग्रेटर बैरियर रीफ'

( 4188 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Jul, 21 08:07

खतरे में ‘ग्रेटर बैरियर रीफ'

बीजिंग  । संयुक्त राष्ट्र की विश्व धरोहर समिति की इस वर्ष की बैठक की मेजबानी कर रहे चीन ने ऑस्ट्रेलिया सरकार के संदेह के खिलाफ ‘ग्रेट बैरियर रीफ' को ‘लुप्तप्राय होने के खतरे' की श्रेणी में ड़ालने के यूनेस्को के मसौदे का समर्थन किया है। ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने संदेह व्यक्त किया था कि चीन ऐसा राजनीतिक कारणों से कर रहा है॥। चीन के फ़ूझोउ शहर में अगले दो सप्ताह तक चलने वाली समिति की बैठक में शुक्रवार को इस मसौदे पर विचार किया जाएगा। यह बैठक ऑनलाइन भी आयोजित की जा रही है। चीन के उप शिक्षा मंत्री एवं इस साल के सत्र के अध्यक्ष तियान ज़ुएजुन ने कहा‚ “विश्व धरोहर समिति के सदस्य देश के तौर पर ऑस्ट्रेलिया को सलाहकार निकायों की राय को महत्व देना चाहिए और अन्य देशों के खिलाफ आधारहीन आरोप लगाने के बजाय विश्व धरोहर संरक्षण के कर्तव्य को ईमानदारी से पूरा करना चाहिए।' यूनेस्को समिति विश्व विरासत सूची में नए स्थानों को शामिल करने‚ कुछ को हटाने और अन्य को खतरे की श्रेणी में ड़ालने पर विचार करेगी। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.