उत्तर पश्चिम रेलवे के अपर महाप्रबन्धक श्री गौतम अरोरा द्वारा जोधपुर मंडल का निरीक्षण

( 9568 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Jul, 21 05:07

उत्तर पश्चिम रेलवे के अपर महाप्रबन्धक श्री गौतम अरोरा द्वारा जोधपुर मंडल का निरीक्षण

उत्तर पश्चिम रेलवे के अपर महाप्रबन्धक श्री गौतम अरोरा द्वारा सोमवार को जोधपुर स्टेशन,  भगत की कोठी स्टेशन, मंडल रेलवे अस्पताल तथा बहुविषयक मंडल प्रशिक्षण संस्थान जोधपुर का गहन निरीक्षण किया गया। श्री अरोरा ने मंडल रेल प्रबन्धक कार्यालय के सभागार में जोधपुर मंडल पर चल रहे कार्यों की समीक्षा बैठक में मंडल की गतिविधियों की जानकारी ली तथा दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर जोधपुर मंडल रेल प्रबन्धक सुश्री गीतिका पाण्डेय, अपर मंडल रेल प्रबन्धक मनोज जैन सहित सभी शाखा अधिकारी मौजूद रहे।  अपर महाप्रबन्धक श्री अरोरा ने अधिकारियों सुरक्षित व दुर्घनारहित रेल संचालन के लिये किये जा रहे कार्यों, रेल संचालन से जुडे विभिन्न पहलुओं और बेहतर संचालन, गति बढाने तथा मितव्ययत्ता  अपनाने के लिये किये जा रहे कार्यॉं की समीक्षा की।श्री अरोरा ने रेलवे अस्पताल में लगाये गये ऑक्सीजन प्लांट को देखा तथा कहा कि कम समय में किया गया यह अच्छा कार्य की प्रशंसा योग्य है।  

उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी श्री गोपाल शर्मा के अनुसार जोधपुर दौरे पर पंहुचे उत्तर पश्चिम रेलवे के अपर महाप्रबन्धक श्री गौतम अरोरा ने जोधपुर रेलवे स्टेशन तथा स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार, भगत की कोठी रेलवे स्टेशन तथा स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार पर विभिन्न यात्री सुविधाओं का मूल्यांकन किया तथा लिफ्ट व एस्केलेटर व अन्य यात्री सुविधा कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। मंडल रेल प्रबन्धक कार्यालय के सभागार में श्री अरोरा ने  मानसून आगमन के समय को देखते हुए विभिन्न तैयारियों की जानकारी ली। मंडल रेल प्रबन्धक सुश्री गीतिका पाण्डेय के नेतृत्व में श्री अरोरा को अधिकारियों द्वारा सीमित ऊंचाई वाले सबवे तथा रेल अन्डर ब्रिज में पानी के जमाव को रोकने तथा  भरे हुए पानी को खाली करने के संबंध में किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी गई। श्री अरोरा द्वारा  मंडल की आय बढाने, यात्री सुविधाओं को बढाने, कर्मचारी कल्याण हेतु किये जा रहे प्रयासों तथा रेलवे के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने वाले कार्यों के लक्ष्य और प्रगति की गहन समीक्षा की गई।

  इस अवसर पर  संबोधित करते हुए श्री गौतम अरोरा ने कहा कि रेल विद्युतीकरण तथा राई का बाग – फुलेरा  रेललाइन दोहरीकरण  कार्य को देखते हुए सभी को बेहतर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करना होगा । उन्होंने कहा कि ये दोनों कार्य जोधपुर मंडल के लिये विशेष महत्व रखते है तथा इन्हें गुणवता के साथ समय पर पूरा करना अति महत्वपूर्ण है। श्री अरोरा ने रेलवे विद्युतीकरण के लाभ बताते हुए  संबन्धित कार्ययोजना तथा वर्तमान व्यवस्थाओं की जानकारी लेकर विभिन्न कार्यों के लिए दिशा निर्देश दिये| इस अवसर पर मंडल रेल प्रबन्धक सुश्री गीतिका पाण्डेय द्वारा श्री अरोरा का स्वागत किया गया तथा मार्गदर्शन करने के लिये धन्यवाद किया गया। अपर मंडल रेल प्रबन्धक श्री मनोज जैन द्वारा श्री गौतम अरोरा का साफा पहनाकर सम्मान किया गया। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.