झांसडी स्कूल में किया वृक्षारोपण

( 8509 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Jul, 21 11:07

झांसडी स्कूल में किया वृक्षारोपण

प्रतापगढ/    जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव शिवप्रसाद तम्बोली ने ग्राम झांसडी में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया। पौधारोपण कार्यक्रम की इसी श्रंखला में आज ग्राम झांसडी में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया गया। साथ ही उपस्थित जन को पौधों की देख-रेख एवं संरक्षण हेतु निर्देशित किया गया।

   कार्यक्रम के सफल आयोजन में ग्राम पंचायत झासडी के सरपंच प्रतिनिधि शिवनारायण मीणा, देवीलाल मीणा, एवं विद्यालय से अध्यापक अध्यापिकाओं एवं बालकों तथा ने भाग लिया। 

   पौधारोपण के कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राधिकरण की तत्पर टीम दिलीप शर्मा, महेशचन्द्र शर्मा एवं हेमन्त बोराणा एवं कमलाशंकर आदि ने भी अपनी सकि्रय भूमिका का निर्वहन किया।

   इसी अवसर पर उपस्थित आमजन के कल्याणार्थ राज्य एवं केन्द्र सरकार तथा रालसा एवं नालसा द्वारा जारी योजनाओं की जानकारी देने के लिये जागरूकता शिविर का आयोजन भी किया गया। साथ ही कोरोना माहमारी के संबंध में जानकारी देते हुए मास्क लगाने की अनिवार्यता, दो गज की दूरी, बार-बार हाथ धोने आदि के बारे में भी समझाया गया। उपस्थित आमजनों को कोरोना महामारी से बचाव के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सर्दी, खांसी, जुकाम, सिरदर्द, उल्टी-दस्त, आंखे लाल होना आदि लक्षण दिखाई देने पर तुरंत डॉक्टर से सम्फ कर ईलाज करवावें, ताकि बीमारी बडा रूप नहीं ले पाव। टीकाकरण के संबंध में फैली भ्रांतियो के संबंध में समझाईश की गई।   इसके अलावा पीडत प्रतिकर स्कीम २०११, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र की अनिवार्यता, बाल विवाह निषेध अधिनियम, बाल-श्रम के विरूद्ध कानून, मोटर वाहन दुर्घटना अधिनियम, मृत्यु भोज निषेध कानून एवं केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। और रासायनिक खाद के स्थान पर देशी खाद  प्रयोग करने के बारे में तथा देशी किटनाशक व खाद तैयार करने की विधि उपस्थित कृषि पर्यवेक्षक के सहयोग से बताई गई व काश्तकार को अपने अपने खाते की जमीन पर कच्ची तलाई बनाकर वर्षा जल संचय की महत्ता बताइ गई और राज्य सरकार की ओर से इस पर मिलने वाले ९००००ः/- के अनुदान के बारे में बताया।

 

 

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.