सी.आर.आई.एफ. की तीनों सड़को की वित्तीय स्वीकृत जारी

( 8996 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Jul, 21 10:07

सांसद जोशी की पहल/ अनुशंसा पर हुई थी स्वीकृत

सी.आर.आई.एफ. की तीनों सड़को की वित्तीय स्वीकृत जारी

 चित्तौडगढ,  भारत सरकार की केंद्रीय सड़क निधि से लोकसभा क्षेत्र की तीनों सी.आर.आई.एफ. की वित्तीय स्वीकृति जारी हो गई है ।
     सांसद प्रवक्ता रघु शर्मा ने बताया कि सांसद सी.पी. जोशी की पहल/ अनुशंसा पर भमरासिया एन. एच. 76 से मोडी - बांठेडा- अडिंदा-कुराबड 16 किलोमीटर लागत लगभग 14 करोड़ रूपये, रावतभाटा से कोटा रोड 11 किलोमीटर लागत लगभग 19.13 करोड़ रूपये और प्रतापगढ- थडा- नीमच रोड 10.40 किलोमीटर लागत लगभग 15 करोड़ रूपये की वित्तीय स्वीकृत भी जारी हो गई है। बाकी विभागीय प्रकिया पूर्ण होते ही सड़क सुदृढ़ीकरण का मार्ग प्रशस्त हो जायेगा। सांसद जोशी के उक्त प्रयास से इन क्षेत्रों में आम जनता को आवागमन में अधिक सुविधा मिलेगी । संसदीय क्षेत्र के लिये पूर्व में भी केन्द्र सरकार के द्वारा अनेकों सडकों की सौगात मिली हैं, जिससे क्षेत्रवासियों को सुगम आवागमन का लाभ मिला है। 
    इन सड़कों की स्वीकृति के लिये सांसद जोशी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया।    
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.