पिम्स हॉस्पिटल में अति दुर्लभ ह्रदय की बीमारी की कार्डियक सर्जरी

( 11193 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Jul, 21 14:07

पिम्स के चैयरमेन आशिष अग्रवाल ने बताया कि 24 वर्षीय एक युवक को सांस में अत्यधिक तकलीफ, शरीर का रंग काला पडऩे तथा ऑक्सीजन सेचुरेशन 40 प्रतिशत होने पर परिजन पिम्स हॉस्पिटल लेकर आए।

पिम्स हॉस्पिटल में अति दुर्लभ ह्रदय की बीमारी की कार्डियक सर्जरी

उदयपुर। पेसिफिक इंस्टिट्यूट ऑफ  मेडिकल साईन्सेस (पिम्स) हॉस्पिटल, उमरड़ा में चिकित्सकों ने अति दुर्लभ ह्रदय की बीमारी की सफल कार्डियक सर्जरी की है।
पिम्स के चैयरमेन आशिष अग्रवाल ने बताया कि 24 वर्षीय एक युवक को सांस में अत्यधिक तकलीफ, शरीर का रंग काला पडऩे तथा ऑक्सीजन सेचुरेशन 40 प्रतिशत होने पर परिजन पिम्स हॉस्पिटल लेकर आए। युवक के दो कदम चलने पर उसका ऑक्सीजन सेचुरेशन 30 प्रतिशत तक हो जाता है। जांच के बाद पता चला कि युवक को अति दुर्लभ बीमारी है जिसमें मरीज के ह्रदय के 4 के स्थान पर 2 ही चैम्बर थे। दिल में आने वाली और जाने वाली नस भी सिकुड़ी हुई थी। मरीज के अंग दांये के स्थान पर बांये तथा बांये के स्थान पर दांये थे। इस पर जटिल सर्जरी द्वारा फेंफड़ों में ऑक्सीजन का एक्सचैंज करने वाली खून की नलियों को सुव्यवस्थित किया गया। अब मरीज का ऑक्सीजन सेचुरेशन 87 प्रतिशत है। मरीज अपने दैनिक कार्य स्वयं कर रहा है और ह्रदय की पंपिंग क्षमता भी पहले से बेहतर है। ऑपरेशन में कार्डियक सर्जन डॉ. सुदीप चौधरी, कार्डियक एनेस्थेटिस्ट डॉ. विपिन सिसोदिया, कार्डियोलोजिस्ट डॉ. महेश जैन तथा डॉ. उमेश स्वर्णकार का विशेष सहयोग रहा।  


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.