हर मेड़ पर पेड़ कार्यक्रम का आयोजन

( 8696 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Jul, 21 05:07

हर मेड़ पर पेड़ कार्यक्रम का आयोजन

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद्, नई दिल्ली के स्थापना दिवस पर आजादी का अमृत महोत्सव के तहत् ’’हर मेड़ पर पेड़’’ विषय के अन्तर्गत सघन वृक्षारोपण जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के प्रशासनिक भवन परिसर, प्रसार शिक्षा निदेशालय परिसर एवं अनुसंधान निदेशालय के जैविक फार्म पर विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. नरेन्द्र सिंह राठौड़ के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किये गये। इन कार्यक्रमों में विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी परिषद् के सभी सदस्यों, वैज्ञानिकों एवं कर्मचारियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम में डाॅ. राठौड़ ने अपने उद्बोधन में वृक्षों के महत्व एवं उपयोगिता के बारे में बताते हुए कहा कि बदलते जलवायु को देखते हुए प्रत्येक व्यक्ति की यह नैतिक जिम्मेदारी है कि वे अपने जीवन काल में अधिक से अधिक पेड़ लगाकर उनको संरक्षित भी करें। इस अवसर पर सभी अधिकारीयों एवं कर्मचारियों ने अपने हाथों से एक-एक पौधा लगाया एवं शपथ ली कि वे अपने द्वारा लगाये गये पेड़ का संरक्षण भी वे स्वयं करेगें। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.