संतों के सान्निध्य में धार्मिक अनुष्ठान

( 5721 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Jul, 21 03:07

'जब भक्ति निःस्वार्थ हो तो कुछ भी असंभव नहीं'

संतों के सान्निध्य में धार्मिक अनुष्ठान

बाँसवाड़ा / अगरपुरा में गणेश डेयरी के पास 'पद्मनाभ परिसर' में इंद्र देव प्रसन्नार्थ और जनकल्याण की कामना से धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया।
भगवान श्री बालमुकुन्दजी के सानिध्य में सद्गुरुदेव महामण्डलेश्वर श्रीमहंत श्री हरिओमदासजी महाराज पीठाधीश्वर तपोभूमि लालीवाव मठ की अध्यक्षता में ब्रह्मपीठाधीश्वर श्रीमहंत श्री घनश्यामदासजी महाराज गुरु आश्रम छींच, संतश्री श्री रामप्रकाशजी महाराज बड़ा रामद्वारा, संतश्री श्री उदयरामदासजी महाराज रामद्वारा सागवाड़ा, संतश्री नारायणदासजी महाराज मुकुट वाले बाबा वृन्दावन धाम, गौसंत श्री रघुवीरदासजी महाराज गौशाला तलवाड़ा, श्री रामस्वरुपजी महाराज विश्वहिन्दू परिषद् भारत माता मंदिर, संतश्री श्री सियारामदासजी महाराज पुजारी लालीवाव मठ आदि संतों के करकमलों श्रीफल होम किया गया।
महापूजा पण्डित योगेशजी जोशी के आचार्यत्व में 13 ब्राह्मणों के दल द्वारा धार्मिक अनुष्ठान विधि विधान से हुआ एवं सायं श्री राधावल्लभ मण्डल द्वारा भजन संध्या का आयोजन हुआ । मुख्य यजमान लालीवाव मठ के श्रृंगारी दीपक तेली ‘प्रवीण’ रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.