जोधपुर रेल मंड़ल आवासीय कॉलोनियों में बच्चों के लिए विशेष स्वास्थ्य जाँच शिविर

( 6073 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Jul, 21 10:07

जोधपुर रेल मंड़ल आवासीय कॉलोनियों में बच्चों के लिए विशेष स्वास्थ्य जाँच शिविर

जोधपुर रेल मंडल पर रेल कर्मचारियों के बच्चों तथा महिलाओं के स्वास्थ्य संबधी देखभाल व जागरुकता के लिये विशेष स्वास्थ्य जाँच शिविर  आयोजित किये जायेंगे । उत्तर पश्चिम रेलवे के  वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा के अनुसार जोधपुर मंडल रेल प्रबन्धक सुश्री गीतिका पाण्डेय के निर्देशानुसार  कोविड 19 की तीसरी लहर की संभावना तथा बच्चों पर उसके प्रभाव की आशंका को देखते हुए रेल कर्मचारियों के बच्चों व महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच हेतु  जोधपुर रेल मंडल की  विभिन्न कर्मचारी आवासीय कॉलोनियों में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा। मंडल चिकित्सालय जोधपुर के चिकित्सक तथा पैरा मेडिकल कर्मचारियों द्वारा राई का बाग कॉलोनी में 17 जुलाई, भगत की कोठी कॉलोनी में 20 जुलाई , ट्रैफिक कॉलोनी में 22 जुलाई , पुरानी लोको कॉलोनी में 24 जुलाई, नेहरु कॉलोनी में 27 जुलाई, नई लोको कॉलोनी में 29 जुलाई तथा मेडिकल कॉलोनी में 31 जुलाई 2021 को स्वास्थ्य जांच शिविर लगाकर जांच की जायेगी। प्रात: 09.30 बजे से दोपहर 11.30 बजे तक रेलकर्मचारियों के बच्चों तथा महिलाओं के स्वास्थ्य  जांच की जायेगी। 
शिविर में मंडल रेलवे अस्पताल जोधपुर की चिकित्सा टीम द्वारा रेलकर्मियों के बच्चों तथा महिलाओं की सामान्य मेडिकल जांच, ब्लड प्रेशर, पल्स, ब्लडशुगर , वजन , शारीरिक तापमान की जांच की जायेगी तथा उन्हें विभिन्न शारीरिक समस्याओं के लिये परामर्श दिया जायेगा। इस अवसर पर सभी को कोविड 19 से बचाव के प्रति जागरुक किया जायेगा तथा वैक्सीन लगवाने के लिये प्रोत्साहित भी किया जायेगा।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.