राजस्थान की पारम्परिक कठपुतली परम्परा ’’ विषय पर हुआ वेबिनार

( 6579 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Jul, 21 05:07

राजस्थान की पारम्परिक कठपुतली परम्परा ’’ विषय पर हुआ वेबिनार

पर्यटन विभाग राजस्थान सरकार, जयपुर के द्वारा  आयोजित राजस्थान डायरी कार्यक्रम के तहत ‘‘राजस्थान की पारम्परिक कठपुतली परम्परा विषय पर भारतीय लोक कला मण्डल के निदेशक डाॅ. लईक हुसैन ने व्याख्यान दिया।  व्याख्यान माला में पर्यटन विभाग राजस्थान सरकार, जयपुर कि अतिरिक्त निदेशक डाॅ. मनिषा अरोड़ा ने कार्यक्रम में मध्यस्ता करते हुए डाॅ. लईक हुसैन से सवाल किये जिनके उतर में डाॅ. हुसैन ने भारत में कठपुतली की उत्पति तथा राजस्थान में इसकी शुरूआत के बारे में बताते हुए कहा कि यह परम्परा हमारे देश में 2000 वर्ष से भी प्राचीन है। इसके साथ ही उन्होेंने कठपुतली कि विभिन्न प्रकारों की जानकारी देते हुए राजस्थान के पारम्परिक कठपुतली नाट्यों के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि भारतीय लोक कला मण्डल अपनी स्थापना से ही राजस्थान की कठपुतली परम्परा पर कार्य कर रहा है और अपने इन्हीं प्रयासों से संस्था ने अंतराष्ट्रीय स्तर पर कठपुतली के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई है। इस अवसर पर भारतीय लोक कला मण्डल के कठपुतली कलाकारों ने कठपुतली के नृत्यों का लाईव प्रदर्शन कर दर्शकों का मनमोह लिया। अंत में उन्होने बताया कि इस अवसर पर सैकडों की संख्या में दर्शकों ने लाईव कार्यक्रम देखा और कठपुतली के विषय में जानकारी प्राप्त कर अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.