जोधपुर से पोकरन तक छोटे छोटे स्टेशनों पर स्वास्थ्य जांच और टीकाकरण हुआ

( 6296 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Jul, 21 05:07

जोधपुर से पोकरन तक छोटे छोटे स्टेशनों पर स्वास्थ्य जांच और टीकाकरण हुआ

जोधपुर रेल मंडल द्वारा चलाई जा रही विशेष ट्रेन  द्वारा आज जोधपुर से पोकरन् तक छोटे छोटे स्टेशनों पर बच्चों व रेलकर्मियों के स्वास्थ्य की जांच और कोविड टीकाकरण किया गया।  जोधपुर मंड़ल रेल प्रबन्धक सुश्री गीतिका पाण्डेय की अभिनव सोच पर शुरु की गई विशेष ट्रेन   सुबह 6 बजे जोधपुर से रवाना हुई। उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा ने बताया कि विशेष ट्रेन में जोधपुर मंडल रेलवे अस्पताल तथा चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग राजस्थान सरकार के डा.गुलाब सिंह सारण, डा.सुरभि गुप्ता, डा.शिवाली माथुर डा. शशांक माथुर तथा पैरा मेडिकल स्टाफ श्री मोहम्मद रियाद अनवर,  श्री भरत सिंह सोढा, श्री अरविन्द कुमार सोलंकी, श्री विनय, श्री सीताराम चौधरी, तनुजा नागर तथा कृष्णा कुमारी ने विभिन्न छोटे छोटे रेलवे स्टेशनों पर बच्चों, रेलकर्मियों और आमजन के स्वास्थ्य की जांच तथा कोविड टीकाकरण किया। विशेष ट्रेन में मौजूद मेडिकल टीम द्वारा मारवाड़ मथानिया, ओसियां, फलोदी तथा पोकरन रेलवे स्टेशनों पर  मेडिकल कैम्प लगाया गया। राज्य सरकार के चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम द्वारा कोविड वैक्सीन की पहली डोज भी दी गई। 
    शिविर में मंडल रेलवे अस्पताल जोधपुर की चिकित्सा टीम द्वारा रेलकर्मियों तथा बच्चों की सामान्य मेडिकल जांच, ब्लड प्रेशर , पल्स, ब्लडशुगर , वजन , शारीरिक तापमान की जांच की गई तथा उन्हें विभिन्न शारीरिक समस्याओं के लिये परामर्श दिया गया। इस अवसर पर सभी को कोविड 19 से बचाव के प्रति जागरुक किया गया तथा वैक्सीन लगवाने के लिये प्रोत्साहित भी किया गया। विभिन्न स्टेशनों पर 275 नागरिकों को चिकित्सा सुविधा का लाभ मिला। इस अवसर पर  114  लोगों को कोविड टीका भी लगाया गया।     
उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा ने बताया कि कोविड 19 की तीसरी लहर की संभावना और बच्चों पर उसके प्रभाव की आशंका को देखते हुए मंड़ल रेल प्रबन्धक सुश्री गीतिका पाण्डेय के निर्देशानुसार बच्चों व रेलकर्मियों के लिये विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित  किये जा रहे है।जोधपुर मंड़ल के दूरदराज इलाके तथा छोटे छोटे रेलवे स्टेशनों पर तैनात रेलकर्मियों तथा उनके बच्चों के लिये विशेष ट्रेन चलाकर स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। इस अभियान को और अधिक उपयोगी तथा लाभकारी बनाने के लिये जोधपुर मंड़ल रेल प्रबन्धक सुश्री गीतिका पाण्डेय द्वारा जोधपुर के मुख्य स्वास्थ्य व चिकित्सा अधिकारी श्री बलवंत मांडा से वार्ता करके कोविड टीकाकरण को भी इस में सम्मिलित किया गया है। 
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.