वृक्षारोपण कर दिलाया संरक्षण हेतु संकल्प

( 9876 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Jul, 21 11:07

ए०डी०जे० तम्बोली के नेतृत्व में हुआ कार्यक्रम

वृक्षारोपण कर दिलाया संरक्षण हेतु संकल्प

प्रतापगढ/   जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव शिवप्रसाद तम्बोली ने ग्राम पानमोडी में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया। 
    
    पौधारोपण कार्यक्रम की इसी श्रंखला में आज ग्राम पानमोडी में मंगलेश्वर बालाजी मंदिर के पास मैदान में विभिन्न प्रकार के करीब ५० पौधों का रोपण किया गया। साथ ही उपस्थित जन को पौधों की देख-रेख एवं संरक्षण हेतु निर्देशित किया गया।
    कार्यक्रम के सफल आयोजन में ग्राम पंचायत पानमोडी के सरपंच पन्नालाल, उप सरपंच भगवतीलाल पाटीदार, पंचायत के कनिष्ठ लिपिक चैनसिंह, वार्ड पंच राजेश पाटीदार एवं रामनारायण के साथ स्थानीय विद्यालय के लेक्चरर गोपाल जी ने अपना सकि्रय सहयोग प्रदान किया।
    पौधारोपण के कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राधिकरण की तत्पर टीम अलीमुद्धीन कुरैशी, महेशचन्द्र शर्मा एवं हेमन्त बोराणा आदि ने भी अपनी सकि्रय भूमिका का निर्वहन किया।
    इसी अवसर पर उपस्थित आमजन के कल्याणार्थ राज्य एवं केन्द्र सरकार तथा रालसा एवं नालसा द्वारा जारी योजनाओं की जानकारी देने के लिये जागरूकता शिविर का आयोजन भी किया गया। साथ ही कोरोना माहमारी के संबंध में जानकारी देते हुए मास्क लगाने की अनिवार्यता, दो गज की दूरी, बार-बार हाथ धोने आदि के बारे में भी समझाया गया। दौराने केम्प प्राधिकरण स्टॉफ द्वारा जागरूकता हेतु पेम्पलेट्स बांटे गये व मास्क का भी वितरण किया गया। उपस्थित आमजनों को कोरोना महामारी से बचाव के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सर्दी, खांसी, जुकाम, सिरदर्द, उल्टी-दस्त, आंखे लाल होना आदि लक्षण दिखाई देने पर तुरंत डॉक्टर से सम्फ कर ईलाज करवावें, ताकि बीमारी बडा रूप नहीं ले पाव। टीकाकरण के संबंध में फैली भ्रांतियो के संबंध में समझाईश की गई।
    इसके अलावा पीडत प्रतिकर स्कीम २०११, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र की अनिवार्यता, बाल विवाह निषेध अधिनियम, बाल-श्रम के विरूद्ध कानून, मोटर वाहन दुर्घटना अधिनियम, मृत्यु भोज निषेध कानून एवं केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.