GMCH का अभय कमांड सेंटर में योगदान

( 14880 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Jul, 21 11:07

GMCH का अभय कमांड सेंटर में योगदान

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, उदयपुर सदैव सामजिक हित में अग्रणी रहा है| जैसा कि विदित है शहर को सुरक्षा की दृष्टि से तीसरी आंख की नजर में रखने के लिए राज्य सरकार ने अभय कमांड योजना शुरू की थी| अभय कमांड सेंटर रोजमर्रा में सडकों पर  निगरानी, वाहन ट्रैकिंग और भीड़ नियंत्रण में अहम् भूमिका निभाता आया है| इस तरह वीडियो, कॉल रिकॉर्ड और अन्य डेटा के विश्लेषण से अपराध नियंत्रण, यातायात प्रबंधन और अपराधियों की पहचान में मदद मिलती आई है|

गीतांजली हॉस्पिटल ने हमेशा अभय कमांड सेंटर, उदयपुर के कार्यों की प्रशंसा करता आया है| इसी ओर कदम बढ़ाते हुए आज दिनांक 13-07-2021 को डॉ. हनवंत सिंह राजपुरोहित पुलिस निरीक्षक, थाना प्रभारी सूरजपोल को गीतांजली हॉस्पिटल के सीईओ प्रतीम तम्बोली द्वारा कैमरे प्रदान कर इस सराहनीय कदम में योगदान दिया|


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.