जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में आयोजित किया गया काश्तकारों का प्रशिक्षण कार्यक्रम

( 7433 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Jul, 21 05:07

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में आयोजित किया गया काश्तकारों का प्रशिक्षण कार्यक्रम

प्रतापगढ़। माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार     माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा संचालित नाल्सा (गरीबी उन्मूलन योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विधिक सेवाऐं) योजना, 2015 के तहत् प्रतापगढ़, अरनोद व पीपलखूंट ब्लाॅक के काश्तकारों को राज्य सरकार व केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी कृषि विभाग के अधिकारियों के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रतापगढ़ के काॅन्फ्रेन्स हाॅल में दी गयी। 
        उक्त कार्यक्रम में श्री रमेश कुमार जारोली, उप निदेशक, कृषि विभाग, डाॅ. योगेश कनोजिया, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रभारी, कृषि विज्ञान केन्द्र,     श्री गोपाल नाथ योगी, सहायक निदेशक उद्यान विभाग, श्री बृजवासी मीणा, सहायक निदेशक, कृषि विस्तार, श्री उज्जवल जैन, कृषि उपज मण्डी समिति, डाॅ. गणेश लाल नायक, सहायक निदेशक, पशुपालन विभाग, प्रतापगढ़ आदि मौजूद रहे।
        उक्त अधिकारीगण ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले काश्तकारों को राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारें में महत्वपूर्ण जानकारियां दी।
        श्री शिवप्रसाद तम्बोली, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रतापगढ़ द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया एवं काश्तकारों को उन्नत कृषि योजनाओं को अपनाते हुए परंपरागत कृषि के अलावा कृषि अधिकारीगण द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार कृषि करने का आव्हान किया गया।
        मृदा स्वास्थ्य के संबंध से बताया गया कि भूमि का नमूना किस प्रकार लेना है और कृषि पर्यवेक्षक के पास नमूना जमा कराना है इसी क्रम में देशी खाद बनाने के बारे में, वर्मी कम्पोस्ट, केंचुआ खाद, जिप्सम का प्रयोग करने के बारे में जानकारी दी गई। सरकार बीजो के लिए, कृषि यंत्रों के लिए, फार्म पोण्ड (कच्ची तलाई) के लिए, फव्वारा सिंचाई योजना और पैनल पर दी जाने वाली सब्सिडी (अनुदान) के बारे में बताया गया। इसी प्रकार मधुमक्खी पालन, मुर्गी पालन, पशुपालन के बारे में भी विस्तार से काश्तकारो को समझाया गया। 
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.