भारतीय ओलिंपिक दल के उत्साहवर्धन के लिये सेल्फी अभियान

( 4825 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Jul, 21 04:07

भारतीय ओलिंपिक दल के उत्साहवर्धन के लिये सेल्फी अभियान

भारतीय ओलिंपिक दल के उत्साहवर्धन के लिये सेल्फी अभियान की शुरुआत जोधपुर मंडल रेल प्रबन्धक सुश्री गीतिका पाण्डेय द्वारा सेल्फी फोटो से की गई। उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा ने बताया कि भारतीय ओलिंपिक एसोसिएशन तथा स्पोर्टस ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में टोक्य़ो ओलिंपिक में भारतीय दल का उत्साह व मनोबल बढाने के लिये देशव्यापी सेल्फी अभियान शुरु किया गया है। इस अभियान में भारतीय खिलाड़ियों के लिये ‘चियर्स4 इंडिया’ के स्लोगन के साथ एक बैनर बनाया गया है। बैनर का प्रयोग करके सेल्फी लेकर उसे सोशल मीडिया पर लगाना है। जोधपुर मंडल रेल प्रबन्धक सुश्री गीतिका पाण्डेय द्वारा “चियर्स 4 इंडिया” अभियान के लिये सेल्फी फोटो ली गई तथा इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया गया। जोधपुर मंडल खेलकूद संघ के सचिव व वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजिनियर रवि मीणा ने बताया कि ‘चियर्स4 इंडिया’ के लिये जोधपुर रेलवे स्टेशन, मंडल रेल प्रबन्धक कार्यालय तथा रेलवे स्टेडियम जोधपुर में सेल्फी बैनर लगाये गये है। आम जनता तथा खेलप्रेमी भारतीय ओलिंपिक दल के उत्साहवर्धन के लिये अपनी सेल्फी लेकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लगा सकते है तथा भारतीय दल की सफलता के लिये कामना कर सकते है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.