कैंसर म नर्सेज को अतिरिक्त प्रशिक्षित होना जरूरी : डॉ. संदीप 

( 7187 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Jul, 21 11:07

कैंसर म नर्सेज को अतिरिक्त प्रशिक्षित होना जरूरी : डॉ. संदीप 

उदयपुर। नर्सिंग कर्मचारियों को कैंसर रोगियों के इलाज के लिए रूटिन के प्रशिक्षण से अतिरिक्त प्रशिक्षित होना आवश्यक है। इन रोगियों में बोनमेरा ट्रांसप्लांट, कीमोथैरेपी के बाद अतिरिक्त देखरेख की आवश्यकता होती है।
यह बात शनिवार को जीबीएच मेमोरियल कैंसर हॉस्पीटल में शुरू हुए ऑकोलॉजी नर्सिंग ट्रेनिंग प्रोग्राम-२०२१ के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि वेदांता, अहमदाबाद के हिमेटो ऑकोलॉजी क्लिनिक के निदेशक डॉ. संदीप शाह ने व्यक्त की। उन्होंने कहा कि बोनमेरा ट्रांसप्लांट, कीमोथैरेपी जैसे कई इलाज में मरीजों को अतिरिक्त केयर की जरूरत होती है। ऐसे में वहां नियुक्त नर्सिंग स्टाफ को नियमित प्रशिक्षण से अतिरिक्त प्रशिक्षित होना बेहद आवश्यक है। ग्रुप डायरेक्टर डॉ. आनंद झा ने बताया कि यह ट्रेनिंग प्रोग्राम एक माह का होगा, जिसमें डॉ. संदीप शाह के निर्देशन में कैंसर हॉस्पीटल के चालीस नर्सिंग स्टाफ को ऑकोलॉजी की नर्सिंग ट्रेनिंग कराई जाएगी। उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि जीबीएच की डायरेक्टर डॉ. सुरभि पोरवाल ने बताया कि चेयरमैन व विश्व प्रसिद्ध कैंसर रो विशेषज्ञ डॉ. कीर्ति के. जैन ने दक्षिणी राजस्थान का पहला संपूर्ण कैंसर हॉस्पीटल यहां स्थापित किया है। देशभर से यहां कैंसर रोगियों का इलाज संभव होने व यहां अन्य सुविधाओं के विस्तार की प्रबल संभावनाओं को देखते हुए ऑकोलॉजी में अतिरिक्त प्रशिक्षण के उद्देश्य से यह ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किया है। इसमें हर साल स्पेशियल ट्रेनिंग देकर कैंसर रोगियों को स्पेशियल नर्सिंग केयर उपलब्ध कराने के प्रयास किए जाएंगे। मेडिकल ऑकोलॉजी विभाग के डायरेक्टर डॉ. रोहित रेबेलो ने जल्द ही बोनमेरा ट्रांसप्लांट भी शुरू करने की संभावना बताई। अंत में मेडिकल डायरेक्टर डॉ. तरूण व्यास ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान ओएसडी आशीष शर्मा भी मौजूद रहे। 

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.