मोटरवाहन दुर्घटना के मामलों में पक्षकारो से कई प्रकरणों मे राजीनामा तय

( 11117 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Jul, 21 04:07

मोटरवाहन दुर्घटना के मामलों में पक्षकारो से कई प्रकरणों मे राजीनामा तय

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार आज न्यायालय एम.ए.सी.टी. प्रतापगढ़ परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतापगढ़ के अध्यक्ष व जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री आलोक सुरोलीया, न्यायालय मोटर वाहन दुर्घटना दावा अधिकरण के न्यायाधीश महेन्द्र कुमार मेहता की सहभागीता एवं विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव शिव प्रसाद तम्बोली के प्रयासो से न्यायालय द्वारा चिन्ह्ति मामलों के निस्तारण हेतु लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें पिड़ित पक्षकारों को शिघ्र व सुलभ न्याय उपलब्ध करा घटना/दुर्घटना में घायल व मृतक के परिवारजनों का क्षतिपूर्ति राशि पर वार्ता कर राशि तय की गई।
        लोक अदालत का शुभारंभ न्यायाधीश महेन्द्र कुमार मेहता ने लोक अदालत के उद्देश्य व पक्षकारों को सही, सुलभग न्याय के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए अधिवक्तागण एवं बीमा कम्पनी के अभिभाषक सिद्धार्थ मोदी से इस पुनित कार्य में सकारात्मक सहयोग देने एवं दुर्घटना में पीड़ित पक्षकारों व उनके परिवारजन को उनके वाजिब हक से लाभांवित करने में सक्रिय भुमिका निर्वहन करने व लोक अदालत को सार्थक करने पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर बीमा कम्पनी के अधिवक्ता मोदी द्वारा पक्षकारो को लोक अदालत के माध्यम से शीघ्र क्षतिपूर्ति राशि प्राप्त हो जाने व पीडित परिवार पर घटना-दुर्घटना से आर्थिक बौझ होता है, उसकी पुर्ति हेतु व पुनः सयमित जीवन चालु हो जाने हेतु राजीनामा करने की बात कही तथा लोक अदालत को एक उत्सव के रूप मंे मनाने हेतु प्रोत्साहित किया।  
        दुर्घटना में आहत पक्षकार एवं उनके परिवारजन को सस्ता व सुलभ न्याय दिलाने की सकारात्मक सोच के साथ लोक अदालत में बड़े ही आत्मीयता से एवं सहज भाव से बीमा कम्पनी नेशनल इ. क. लि., ओरिएन्टल, यूनाईटेड़ इण्डिया, न्यू इण्डिया, चोलामण्डलम व इफको टोकीयो के प्रतिनिधि एवं पीड़ित पक्षकारों के बीच मध्यस्ता कर कई मामलों में सुनवाई करते हुए 42 लाख 49 हजार रूपये के सहमति प्रस्ताव तैयार कर तय किये गये तथा कई प्रकरणों मे राजीनामा वार्ता कर सहमति प्रस्ताव हेतु राष्ट्रीय लोक अदालत मे रैफर की गई।
         लोक अदालत के माध्यम से राजीनामा को सफल बनाने हेतु न्यायाधीश द्वारा बीमा कम्पनी प्रतिनिधि व अधिवक्ता सिद्धार्थ मोदी, आहत पक्षकार प्रतिनिधि व अधिवक्तागण अरूण पाटिदार, भूपेन्द्र सिंह, आन्नद गुर्जर, रामलाल मीणा, विशाल मोदी, विजय सिंह आंजना इत्यादी अधिवक्ता व न्यायालय कर्मचारी प्रदीप शर्मा, विनोद गवारीया, भगवानसहाय गागर, शाकिम शाह व भूपेन्द्रसिंह देवड़ा के सराहनीय सहयोग पर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर न्यायाधीश मेहता द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 10.07.2021 को भी राजीनामा वार्ता हेतु सभी अभिभाषकगण व पक्षकारों को कहा गया। 
                 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.