हुई समिक्षा बैठक एडीआर सेन्टर मे हुआ वेक्सिनेशन का कार्यक्रम

( 4580 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Jul, 21 06:07

हुई समिक्षा बैठक  एडीआर सेन्टर मे हुआ वेक्सिनेशन का कार्यक्रम

प्रतापगढ/ माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर द्वारा जारी एक्शन प्लान में दिये गए निर्द्रेशों कि रोशनी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित गतिविधियों की समिक्षा बैठक अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतापगढ (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) आलोक सुरोलिया की अध्यक्षता में आहूत की गई है। जिसमें मुख्यालय पर पदस्थापित न्यायिक अधिकारी व जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष ने सर्कूलेशन के माध्यम से भाग लिया। सचिव शिव प्रसाद तम्बोली जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि बैठक में विधिक सहायता, पीडत प्रतिकर स्कीम, मीडीऐशन, नाल्सा व राल्सा की स्कीम, कोरोना से बचाव एवं टीकाकरण आदि गतिविधियों की समीक्षा की गई, एवं अध्यक्ष महोदय द्वारा उचित निर्देश प्रदान किये गए।

आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतापगढ ने छठा वैक्सिनेशन कार्यक्रम कोर्ट परिसर में स्थित एडीआर सेन्टर में आयोजित करवाया, जिसमें ६० लोगों का टीकाकरण करवाया गया। जिसमें न्यायिक अधिकारी, कर्मचारी, अधिवक्तागण एवं उनके परिजनों का टीकाकरण किया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.