सखी परियोजना के तहत् संचालित स्वयं सहायता समूहों को २८ लाख रुपए का ऋण वितरण

( 20403 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Jun, 21 15:06

जंक द्वारा महिला समूहों को आजिविका हेतु स्वरोजगार से जोडने के कार्य सराहनीय- जिला कलेक्टर

सखी परियोजना के तहत् संचालित स्वयं सहायता समूहों को २८ लाख रुपए का ऋण वितरण

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा मंजरी फाउण्डेषन के सहयोग से संचालित सखी परियोजना के तहत् १६ स्वयं सहायता समूहों को २८ लाख रूपयों का ऋण जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा द्वारा वितरित किया गया। इस दौरान स्वयं सहायता समूह की एक-एक महिला सदस्य ने भाग लिया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर मीणा ने महिलाओं को स्वरोजगार से जुडने और ऋण के रूप मे प्राप्त राशि का उपयोग आजीविका संवर्धन गतिविधि हेतु प्रेरित किया। समूह संचालन की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि महिला समूहों को सरकारी योजनाओं से प्राथमिकता से जोडे जिससे महिलाओं को उसका लाभ मिल सके। उन्होंने बैंकों से आग्रह किया कि अच्छे समूहों का चयन कर उन्हें ऋण उपलब्ध कराना सुनिष्चित करें।

कार्यक्रम में सखी संगम फेडरेशन के अध्यक्ष अंजू सालवी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए संचालित की जा रही योजनाओं के बारे में अवगत कराया। हिंदुस्तान जिंक एवं मंजरी फाउंडेशन संयुक्त तत्वाधान में सखी परियोजना के तहत संचालित होने वाले सखी संगम फेडरेशन द्वारा १४ ग्राम पंचायत के ४३ गांवो मे ३७० स्वयं सहायता समूह, ४३१२ महिलाओ के साथ कार्य कर रही है।

बडौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक डी.आर.एम राजेंद्र कुमार शर्मा ंने बताया कि सखी स्वयं सहायता समूह के साथ जुड कर कार्य करने को सराहनीय बताते हुए कहा कि सखी संगम फैडरेशन समूह आजीविका संवर्धन गतिविधियो पर कार्य कर महिलाओ के लिए रोजगार के अवसर प्रदान कर रहा है। प्रबंधक ओम प्रकाश शर्मा, चंदेरिया लेड जिंक स्मेल्टर के सीएसआर हेड विशाल अग्रवाल, मंजरी फाउंडेशन से शिवम, प्रभु, हरेंद्र, रेखा गर्ग, धापु, भावना, अवध किशोर, प्रदीप कुमार, अमरेश त्यागी और नागेंद्र गिरी उपस्थित रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.