महाविद्यालय में कोविड-19 का टीकाकरण अभियान

( 11251 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Jun, 21 04:06

महाविद्यालय में कोविड-19 का टीकाकरण अभियान

उदयपुर,  महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के संघटक राजस्थान कृषि महाविद्यालय में कोविड-19 के तहत राज्य सरकार के चिकित्सा विभाग, जिला प्रशासन एवं विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में कोविड-19 टीकाकरण अभियान के क्रम में एक दिवसीय शिविर का आयोजन रखा गया  ।

टीकाकरण शिविर के सफल संचालन के क्रम में महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के कुलपति द्वारा जारी निर्देशानुसार छात्र कल्याण अधिकारी डाॅं0 सुधिर जैन ने वरिष्ठ संकाय सदस्यों के साथ शिविर का निरीक्षण किया एवं उपलब्ध करवाई गई सुविधाओं/व्यवस्थाओं का जायजा लिया ।

राजस्थान कृषि महाविद्यालय, उदयपुर के अधिष्ठाता डाॅं0 दिलीप सिंह ने बताया कि एक दिवसीय कोविड-19 के टीकाकरण अभियान शिविर में 18 वर्ष से अधिक उम्र हेतु को-वैक्सिन की खुराक के लिए 1200 व्यक्तियों का लक्ष्य आवंटित किया गया था । टीकाकरण के प्रारम्भ में 18 वर्ष के अधिक उम्र के  युवाओं का रूझान कम था परन्तु दोपहर बाद जैसे-जैसे बिना पंजियन के टीकाकरण की जानकारी मिलने पर शिविर में टीकाकरण हेतु युवाओं का रूझान बढ़ा और साॅंय तक टीकाकरण शिविर में 189 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया । 

महाविद्यालय अधिष्ठाता द्वारा टीकाकरण शिविर के सफल संचालन में जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग के सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया।  

टीकाकरण शिविर की व्यवस्था हेतु महाविद्यालय के प्राध्यापकों, सहायक छात्र कल्याण अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, छात्र गतिविधियों से जुडे़ प्रभारी- एन.सी.सी., एन.एस.एस., स्वाउट गाईड एवं कर्मचारियों ने प्रातः 08.00 बजे से साॅंय 05.00 बजे तक अपनी-अपनी ड्यूटी उपस्थित रह कर टीकाकरण शिविर के सफल आयोजन में सहयोग प्रदान किया । 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.