उदयपुर । भारत विकास परिषद राजस्थान दक्षिण प्रान्त एवं RITES (भारत सरकार के उपक्रम) के CSR प्रकल्प के अंतर्गत तैयार किये गए मोक्षरथ का लोकार्पण आज दिनांक ( 25 जून )प्रातः 10.45 बजे RITES भवन, गुरुग्राम, हरियाणा में किया जाएगा जिसके मुख्य अतिथि RITES के CMD श्री राजीव मेहरोत्रा होंगे,वही कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत विकास परिषद दक्षिण प्रान्त के अध्यक्ष, REMC Ltd में स्वतंत्र निदेशक व आलोक संस्थान के निदेशक डॉ प्रदीप कुमावत करेंगे।