ईंरान का रॉकेट प्रक्षेपण संभवत: विफल रहा

( 3132 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Jun, 21 07:06

ईंरान का रॉकेट प्रक्षेपण संभवत: विफल रहा

दुबईं,  ईंरान ने हाल के दिनों में संभवत उपग्रह ले जाने वाले रॉकेट का परीक्षण किया जो विफल रहा और ऐसा लग रहा है कि वह फिर से परीक्षण की तैयारी में है। अपने कमजोर पड़े परमाणु समझौते को लेकर पश्चिमी देशों के साथ तनाव के बीच अपने अंतरिक्ष कार्यांम को उन्नत बनाने के ईंरान के ये ताजा प्रयास हैं। उपग्रह की तस्वीरों, एक अमेरिकी अधिकारी और एक रॉकेट विशेषज्ञ सभी ने ईंरान के सेमनान प्रांत में इमाम खोमेनी स्पेसपोर्ट से विफल परीक्षण की पुष्टि की है। यह प्रयास ऐसे वक्त में हुआ है जब ईंरान के अंतरिक्ष कार्यांम को एक के बाद बड़े नुकसान झेलने पड़े हैं जबकि उसका अर्द्धसैनिक रेवोल्यूशनरी गार्ड अपना खुद का समानांतर कार्यांम चला रहा है जिसने पिछले साल अंतरिक्ष की कक्षा में एक उपग्रह प्रक्षेपित किया था। अन्य विफल परीक्षणों की तरह ही, ईंरान की सरकारी मीडिया ने यह नहीं माना कि कोईं परीक्षण हुआ था।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.