सेंसेक्स में तीन दिनों से जारी तेजी पर विराम

( 10001 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Jun, 21 07:06

सेंसेक्स में तीन दिनों से जारी तेजी पर विराम

मुंबईं,  बीएसईं सेंसेक्स में पिछले तीन दिनों की तेजी के बाद बुधवार को गिरावट दर्ज की गयी।एशियाईं बाजारों में मजबूत रख के बावजूद रिलायंस इंडस्ट्रीज, वित्तीय और धातु शेयरों में बिकवाली से बाजार नीचे आया। कारोबारियों के अनुसार विदेशी कोषों की निकासी जारी रहने से बिकवाली में तेजी रही।

हालांकि डॉलर के मुकाबले रपए की विनिमय दर में तेजी से गिरावट पर अंकुश लगा। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 282.63 अंक यानी 0.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,306.08 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 85.80 अंक यानी 0.54 प्रतिशत टूट कर 15,686.95 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में 1.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ सर्वाधिक नुकसान में कोटक बैंक का शेयर रहा। इसके अलावा, एल एंड टी, टाटा स्टील, एचडीएफसी, टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, और आईंसीआईंसीआईं बैंक भी नुकसान में रहे। दूसरी तरफ, मारति, टाइटन, बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक और एसबीआईं 2.3 प्रतिशत तक लाभ में रहे। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 23 नुकसान में जबकि केवल 7 लाभ में रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.