डी कॉक बल्लेबाजी रैंकिग में टॉप 10 में

( 9155 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Jun, 21 07:06

डी कॉक बल्लेबाजी रैंकिग में टॉप 10 में

दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्वटन डी कॉक वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत बुधवार को जारी आईंसीसी पुरुष टेस्ट रैंकिग में फिर से टॉप 10 में पहुंच गए हैं।

डी कॉक ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ सेंट लूसिया में दक्षिण अप्रीका की 58 रन की जीत और सीरीज को 2-0 से जीतने के शानदार प्रदर्शन में पहली पारी में सर्वाधिक 96 रन बनाये थे। उन्हें दो स्थान का फायदा मिला और वह 10 वें स्थान पर पहुंच गए। वह पिछले 18 महीनों में पहली बार टॉप 10 में पहुंचे हैं। 28 वषाय डी कॉक की करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिग छठा नंबर थी जो उन्होंने दिसम्बर 2019 में हासिल की थी। आईंसीसी ने एक बयान में कहा कि ताजा रैंकिग में बाएं हाथ के एक और बल्लेबाज कप्तान डीन एल्गर ने 77 रन की अपनी शानदार पारी से एक स्थान का सुधार किया है और वह 19 वें स्थान पर पहुंच गए हैं रैसी वान डेर डुसेन दूसरी पारी में नाबाद 75 रन बनाने की बदौलत 31 स्थान की लम्बी छलांग लगाकर 43वें नंबर पर पहुंच गए हैं। मैच की पहली


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.