भारतीय बल्लेबाजों ने किया निराश, न्यूजीलैंड बना विश्व टेस्ट चैंपियन

( 6981 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Jun, 21 07:06

भारतीय बल्लेबाजों ने किया निराश, न्यूजीलैंड बना विश्व टेस्ट चैंपियन

साउथम्पटन,  न्यूजीलैंड ने अपने दो सबसे अनुभवी बल्लेबाजों रोस टेलर और कप्तान केन विलियमसन की प्रतिबद्ध पारियों से भारत को बुधवार को यहां आठ

विकेट से हराकर पहली वि टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का खिताब जीता। पहले और चौथे दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ने के कारण मैच छठे दिन तक खिंचा जो अंतरराष्ट्रीय ािकेट परिषद (आईंसीसी) ने सुरक्षित दिन रखा था। न्यूजीलैंड ने इसका पूरा फायदा उठाया। पहले उसके गेंदबाजों ने भारत को दूसरी पारी में 170 रन पर समेट दिया और बाद में टेलर (100 गेंदों पर नाबाद 47) और विलियमसन (89 गेंदों पर नाबाद 52) की उत्कृष्ट पारियों से दो विकेट पर 140 रन बनाकर इतिहास रच दिया।

शीर्ष बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन भारत की हार का कारण बना जिससे उसका आईंसीसी ट्राफी जीतने का इंतजार भी लंबा खिंच गया।

रविचंद्रन अनि (17 रन देकर दो) ने न्यूजीलैंड के दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा लेकिन टेलर और विलियमसन ने तीसरे विकेट के लिये 96 रन की अटूट साझेदारी निभाकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। इस जीत से न्यूजीलैंड ने दो साल पहले वनडे वि कप में मिली निराशा को भी पीछे छोड़ दिया। तब फाइनल टाईं रहने पर कम बाउंड्री लगाने के कारण वह इंग्लैंड से खिताब गंवा बैठा था।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.