भारत में डेल्टा प्लस स्वरूप के करीब 40 मामले आए सामने

( 8032 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Jun, 21 07:06

भारत में डेल्टा प्लस स्वरूप के करीब 40 मामले आए सामने

नईं दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि महाराष्ट्र, केरल और मध्य प्रदेश में डेल्टा प्लस स्वरूप (वेरिएंट) के लगभग 40 मामले सामने आए हैं। इसे चिंताजनक स्वरूप (वीओसी) के रूप में वर्गीकृत किया है। मंत्रालय ने बताया कि डेल्टा के अलावा डेल्टा प्लस समेत डेल्टा के सभी उप-वंशों को वीओसी की श्रेणी में रखा गया है।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, भारत में अब तक 45,000 से अधिक नमूनों के अनुामण के बाद डेल्टा प्लस स्वरूप - एवाईं.1 - के करीब 40 मामले महाराष्ट्र, केरल और मध्य प्रदेश में कहीं-कहीं सामने आए हैं और इसकी मौजूदगी में कोईं उल्लेखनीय वृद्धि नहीं देखी गईं है। इन तीन राज्यों को सतर्कता बढ़ाने और जन स्वास्थ्य संबंधी उचित कदम उठाने की सलाह दी गईं है। पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड (पीएचईं) ने 11 जून को एवाईं.1 संबंधी रिपोर्ट दी थी, जिसके बाद नमूनों के विश्लेषण से पता चला कि इस स्वरूप के सांमण का पहला मामला महाराष्ट्र से एकत्र किए गए नमूने में मिला। यह नमूना पांच अप्रैल को एकत्र किया गया था। बयान में बताया गया कि 18 जून तक, दुनिया भर में एआईं.1 स्वरूप के 205 अनुामों का पता चला, जिनमें से 50 फीसद मामलों का पता अमेरिका और ब्रिटेन में चला। इंडियन सार्स कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम  (आईंएनएसएसीओजी) ने हाल में वायरस के इस स्वरूप (डेल्टा, बी.1.617.2) की पहचान की थी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.