अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पहली बार होगी कश्मीरी नेताओं से मुलाकात

( 6509 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Jun, 21 07:06

अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पहली बार होगी कश्मीरी नेताओं से मुलाकात

जम्मू। वर्ष 2019 में 5 अगस्त को कश्मीर से धारा 370 को हटा दिए जाने और उसके दो टुकड़े कर उसकी पहचान खत्म किए जाने की कवायद के उपरांत वेंद्र सरकार पहली बार कश्मीरी नेताओं से कल जो मुलाकात करने जा रही है उसकी खास बात यह है कि वेंद्र सरकार की ओर से कोईं एजेंडा तय नहीं किया गया है पर कश्मीरी नेताओं का एजेंडा राज्य का दर्जा पुन: पाने के अतिरित्त धारा370की बहाली भी है। इतना जरूर था कि जम्मू कश्मीर प्रशासन के वर्तमान सव्रेसर्वा और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा इस बैठक का हिस्सा नहीं होंगे। कल24जून को दिल्ली के प्रधानमंत्री आवास पर होने वाली सर्वदलीय बैठक में तीन वेंद्रीय मंत्रियों समेत कईं वरिष्ठ अधिकारी एवं सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े लोग शामिल होंगे। प्रधानमंत्री के अलावा इस बैठक में वेंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह,रक्षामंत्री राजनाथ सिह और वेंद्रीय राज्यमंत्री जितेंद्र सिह के शामिल होने की संभावना है। इसके अलावा एनएसए अजीत डोभाल और होम सेोटरी अजय भल्ला बैठक में सभी नेताओं से बातचीत करेंगे। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.