कोविड का सफाया करने के अमेरिकी प्रयासों के लिए सबसे बड़ा खतरा है डेल्टा स्वरूप: फाउची

( 9789 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Jun, 21 07:06

कोविड का सफाया करने के अमेरिकी प्रयासों के लिए सबसे बड़ा खतरा है डेल्टा स्वरूप: फाउची

वाशिंगटन,  व्हाइट हाउस के मुख्य चिकित्सा सलाहकार डॉ. एंथनी फाउची ने आगाह किया है कि कोरोना वायरस का बेहद सांामक स्वरूप डेल्टा कोविड- 19 महामारी का सफाया करने के अमेरिका के प्रयासों के लिए सबसे बड़ा खतरा है।

उन्होंने कहा कि यह वायरस का यह स्वरूप सबसे पहले भारत में मिला था और यह अधिक सांामक है तथा इससे अधिक गंभीर बीमारी हो सकती है। व्हाइट हाउस में कोविड-19 पर एक संवाददाता सम्मेलन में फाउची ने कहा कि अमेरिका में सामने आने वाले कोविड-19 के नए मामलों में से 20 फीसदी से अधिक में सांमण की वजह डेल्टा स्वरूप है। उन्होंने कहा कि दो हफ्ते पहले तक नए मामलों में से दस फीसदी में यह स्वरूप पाया गया था।

अमेरिका में एलर्जी एवं सांामक रोगों के राष्ट्रीय संस्थान (एनआईंएआईंडी) के प्रमुख फाउची ने कहा, ब्रिटेन में जैसे हालात हैं उसकी तरह ही डेल्टा स्वरूप कोविड-19 का सफाया करने के हमारे प्रयास के लिए सबसे बड़ा खतरा है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.