ईंडी ने यूनिटेक समूह के खिलाफ100 भूखंडों की कुर्की की

( 10501 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Jun, 21 06:06

ईंडी ने यूनिटेक समूह के खिलाफ100 भूखंडों की कुर्की की

नईं दिल्ली,  प्रवर्तन निदेशालय (ईंडी) ने रियल्टी समूह यूनिटेक के खिलाफ जारी धनशोधन जांच के मामले में एक हेलिकाप्टर और मुंबईं में 100 से अधिक भूखंडों की कुर्की की है। एजेंसी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। ईंडी ने कहा कि मनी लांड्रिग निरोधक कानून (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत शिवालिक समूह और उसकी सहयोगी कंपनियों की इन संपत्तियों की कुर्की के शुरआती आदेश जारी किये गये। किंग रोटोर्स एयर चार्टर्स प्रा. लि. के स्वामित्व वाले हेलिकाप्टर और मुंबईं के शांता ाूज क्षेत्र स्थित 101 भूखंडों का कुल मूल्य 81.10 करोड़ रपये आंका गया है। ईंडी की यहां जारी विज्ञप्ति के मुताबिक यह कार्वाईं यूनिटेक समूह के खिलाफ जारी जांच के तहत की गईं है।

भूखंडों का स्वामित्व जहां शिवालिक समूह के पास है वहीं हेलिकाप्टर की मालिक उसकी सहयोगी कंपनी है। ईंडी के मुताबिक जांच से पता चला है कि यूनिटेक समूह ने आपराधिक कृत्यों से की गईं कमाईं से 574 करोड़ रपये की राशि शिवालिक समूह को जारी की जिसके बाद शिवालिक समूह की इकाइयों ने इन भूखंडों और हेलिकाप्टर की खरीदारी की।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.