भेड़ निष्क्रमण के समय पशुपालकों को सुविधाओं में कमी नहीं रहे- जिला कलक्टर

( 7039 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Jun, 21 06:06

भेड़ निष्क्रमण के समय पशुपालकों को सुविधाओं में कमी नहीं रहे- जिला कलक्टर
कोटा (डॉ.प्रभात कुमार सिंघल) |  जिला कलक्टर उज्ज्वल राठौड़ की अध्यक्षता में बुधवार को वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से राजीव गांधी सेवा केन्द्र में भेड़ निष्क्रमण के संबंध में तैयारी के लिए समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिला कलक्टर ने कहा कि भेड़ निष्क्रमण के समय आने वाले भेड़ पालकों को सरकार द्वारा देय सभी सुविधाओं का लाभ समय पर दिया जाकर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये जाये। उन्होंने कहा कि निर्धारित मार्गों पर चेकपोस्ट पर पुलिस, होमगार्ड, प्रशासन के कार्मिक तथा पशुपालन विभाग के प्रतिनिधि टीम भावना के साथ कार्य कर भेड़ पालकों को कोरोना गाईडलाईन के अनुसार दिशा निर्देशों की पालना के लिए प्रेरित करे। उन्होंने पशुपालन विभाग को निर्देशित किया कि चेकपोस्टों पर भेड़ पालकों के लिए छाया, पीने के पानी की व्यवस्था की जाये। नियंत्रण कक्ष की स्थापना कर भ्रमणशील दलों का गठन किया जाये। उन्होंने चेकपोस्टों के साथ-साथ भेड़ पालकों के कोविड टीकाकरण के लिए भी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने और रसद विभाग के माध्यम से भेड़ पालकों को खाद्य सामग्री की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने कहा कि भेड़ पालकों के प्रवेश करने पर बनाई गई स्थायी एवं अस्थायी चेकपोस्टों पर कपड़े से बने हुये मास्कों के वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित करें ताकि वे उन मास्कों को प्रतिदिन धोकर पहन सके। उन्होंने संवेदनशील स्थानों पर पुलिस, पशुपालन, चिकित्सा विभाग के संयुक्त दल बनाकर भेड़ निष्क्रमण की समयावधि से पूर्व उसका मौका निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्थानीय नागरिकों से भी समन्वय स्थापित कर आने वाली समस्याओं का निस्तारण किया जाना भी सुनिश्चित करें ताकि भेड़ पालकों को किसी भी प्रकार की असुविधा या समस्या ना आए। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. चम्पालाल मीणा ने भेड़ निष्क्रमण तैयारियों के संबंध में जानकारी दी। भेड़पालकों के प्रतिनिधि मेघराज रायका ने पशुपालकों को डेरों पर राशन सामग्री उपलब्ध कराने तथा कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण व मास्क वितरण का सुझाव दिया। बैठक में एडीएम प्रशासन नरेन्द्र जैन, सीलिंग सत्यनारायण अमेठा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर प्रवीण जैन, उप निदेशक बालकृष्ण मुदगल, वरिष्ठ चिकित्सा जयप्रकाश मीणा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। विडियो कान्फ्रेन्स में जिले के सभी उपखण्ड अधिकारियों ने भाग लिया।
 
 
 

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.