गीतांजली हॉस्पिटल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर "योग एक परिचय" पर हुई विस्तृत चर्चा

( 11359 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Jun, 21 14:06

गीतांजली हॉस्पिटल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर "योग एक परिचय" पर हुई विस्तृत चर्चा

 


गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन जनरल मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर एवं हेड डॉ. डी.सी. कुमावत के सानिध्य में किया गया| कार्यक्रम में डॉ. कुमावत द्वारा "योग एक परिचय" पर वार्ता प्रस्तुत की गयी| कार्यक्रम में लगभग 150 मेडिकल व पैरामेडिकल्स स्टाफ ने भाग लिया| वार्ता में योग क्या है एवं पतंजलि के अष्टांग योग के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी| उपस्तिथ श्रोताओं को योग के लाभ के बारे में जानकारी दी गयी| इसके पश्चात् प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी किया गया जिसमें स्टाफ द्वारा योग को लेकर जो भी संशय थे उनपर चर्चा की गयी साथ ही उपस्थित स्टाफ ने योग को लेकर आपने अनुभव साझा किये| कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीन मेडिकल कॉलेज डॉ. नरेन्द्र मोगरा रहे| कार्यक्रम में प्रिंसिपल पैरामेडिकल डॉ. जी.एल. डाड एवं एनेस्थेसिया विभाग के एच.ओ.डी डॉ. सुनंदा गुप्ता भी मौजूद रहे| कार्यक्रम के अंत में डॉ. कुमावत को उनके श्रेष्ठ प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया|


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.