भारत के चमकते सितारे में उदयपुर के आर सी मेहता ने 59वे स्थान पर बनाई जगह

( 8851 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Jun, 21 10:06

भारत के चमकते सितारे में उदयपुर के आर सी मेहता ने 59वे स्थान पर बनाई जगह

वर्धमान विश्व जैन महासंघ ट्रस्ट ,जैन समाचार मंच एवं श्री महावीर चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा प्रकाशित पुस्तक "भारत के चमकते सितारे" द्वितीय -पुष्प 2021 में सम्पूर्ण भारत वर्ष में निवासरत जैन समाज की 108 सफल , सेवा भावी विभूतियों के  योगदान एवम उनकी विशिष्ट उपलब्धियों के साथ उनका जीवन परिचय प्रकाशित किया है जिन्होने विभिन्न क्षेत्रों में मानव कल्याण के प्रति निस्वार्थ सेवा भावना के साथ अपनी  सक्रिय सेवाएं प्रदान की हैं एवं समाज के लिए समर्पित रहे है ऐसे 108 महानुभाव में उदयपुर के रक्तवीर समाजसेवी  मेहता को 59वें स्थान पर जगह प्रदान कर गोरांवित किया है । श्री मेहता 21 वर्षों से विश्व के सबसे बड़े संगठन जैन सोशल ग्रुप्स इंटरनेशनल फैशन, मुंबई से जुड़े हुए हैं एवम वर्तमान में वो राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पर अपनी सेवाए दे रहे है । मेहता इससे पूर्व  मेवाड़ रीजन के चेयरमेन रहे है तथा उनको वर्ष 2021 में बेस्ट रीजन चेयरमैन का राष्ट्रीय स्तर पर अवार्ड मिला हैं ।आपको रक्तदान के क्षेत्र में जिला ,राज्य एवम राष्ट्रीय स्तर पर कई सम्मान मिले हे।वो कई सामाजिक संगठनों से जुड़ कर अपनी सेवाए दे रहे हे। उन्होंने वर्ष 2012 में रक्तदान के क्षेत्र में  प्रथम JSG ब्लड डोनेशन हेल्प लाइन की स्थापना की है एवम इस हेल्प लाईन के माध्यम से 3500 से अधिक ब्लड यूनिट की व्यवस्था कर कई रोगियों को जीवन दान दिलाया है।

श्री मेहता ने हाल ही में सभ्य समाज में टूट रहे रिश्तों को पुनः जोड़ने की कवायद की हैं तथा बढ़ रहे  तलाक को रोकने एवम उनको जोड़ने हेतु एक पुस्तक "टूटते परिवार बिखरते रिश्ते एक कदम आदर्श परिवार की ओर " का प्रकाशन  किया हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.