निर्जला एकादशी पर 101 राशन किट व छाते वितरित

( 7155 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Jun, 21 10:06

निर्जला एकादशी पर 101 राशन किट व छाते वितरित

उदयपुर,  श्रद्धा और आस्था के विशेष पर्व निर्जला एकादशी पर सोमवार को नारायण सेवा संस्थान ने गरीब, असहाय, विधवाओं और जरूरतमंदों को शर्बत पिलाकर, छातें और राशन सामग्री बांटी।
    संस्थान अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल ने बताया कि संस्थान ने कोरोना के चलते  50,000 मजदूर परिवारों को मदद पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। जिसके चलते निर्जला एकादशी पर 110 छाते और 101 रोजगार विहीन कामगारों को राशन दिया गया। इस मौके पर निदेशक वंदना अग्रवाल और पलक अग्रवाल ने निर्जला एकादशी के महात्म्य पर प्रकाश डालते हुए गरीब बच्चों को नए वस्त्र, बिस्किट, फल व स्कूली बच्चो को स्टेशनरी व महिलाओं को साड़ियों का वितरण किया। शिविर के संयोजक दल्लाराम पटेल थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.