लोक कला मण्डल का संग्रहालय प्रारम्भ

( 7715 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Jun, 21 10:06

लोक कला मण्डल का संग्रहालय प्रारम्भ

 भारतीय लोक कला मण्डल, उदयपुर के निदेशक डाॅ. लईक हुसैन ने बताया कि वैश्विक महामारी कोविड 19 के तहत लगभग 60 दिनों से बंद भारतीय लोक कला मण्डल का संग्रहालय दिनांक 16 जून 2021 से पर्यटकों  के लिए पुनः खोल दिया गया है और धीरे- धीरे संग्रहालय में पर्यटक आने प्रारम्भ हुए है।  
उन्होने बताया कि  राज्य संरकार द्वारा जारी गाईड लाईन अनुसार भारतीय लोक कला  मण्डल के लोक कला संग्रहालय में प्रवेश दिया जा रहा है। वर्तमान में लोक कलाओं की विभिन्न विथिकाओं में रिनोवेशन का कार्य भी किया गया जिसके अंतर्गत विथिकाओं के पुतलों की सार संभाल कर नवीन पारम्परिक वस्त्रों एवं आभूषणों से पुनः सुसज्जित किया गया है। 
 उन्होने यह भी बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार संस्था के कर्मचारियों एवं संग्रहालय में आने वाले दर्शको हेतु मास्क लगाना, आरोग्य सेतु अेप आदि अनिवार्य है। साथ ही संस्था में आने वालों को सैनेटाइज कर उनकी थर्मल स्क्रीनिंग भी की जा रही है। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.