जोधपुर में रेलवे कार्यों के लिये सांसद निधि से मदद देंगे – राजेन्द्र गहलोत

( 6952 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Jun, 21 07:06

सांसद श्री राजेन्द्र गहलोत व मंडल रेल प्रबन्धक सुश्री गीतिका पाण्डेय की मुलाकात

जोधपुर में रेलवे कार्यों के लिये सांसद निधि से मदद देंगे – राजेन्द्र गहलोत

जोधपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के कई कार्यों के लिये राज्य सभा सांसद श्री राजेन्द्र गहलोत सांसद निधि से राशि उपलब्ध करायेंगे। सांसद श्री राजेन्द्र गहलोत तथा जोधपुर मंड़ल रेल प्रबन्धक सुश्री गीतिका पाण्डेय के बीच मंडल रेल प्रबन्धक कक्ष में हुई बैठक में  कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी श्री गोपाल शर्मा ने बताया कि सांसद श्री गहलोत ने जोधपुर में बनी रेलवे कॉलोनियों की बाउण्ड्री वॉल के निर्माण के लिये कुल खर्च की आधी राशि सांसद निधि से उपलब्ध कराने की सहमति दी है। श्री गहलोत ने मंडल रेल प्रबन्धक सुश्री पाण्डेय के अनुरोध पर जोधपुर मंड़ल रेलवे अस्पताल में कोविड19 की परिस्थितियों को देखते हुए बनाये जा रहे शिशु गहन चिकित्सा कक्ष के लिये बैड(पंलग)  उपलब्ध कराने के लिये भी सहमति प्रदान की है।राई का बाग – डेगाना रेलमार्ग के दोहरीकरण कार्य में तेजी लाने के लिये सांसद श्री गहलोत ने दिल्ली में उच्च स्तर पर बातचीत करके दोहरी लाइन बिछाने में कार्य को गति देने तथा अवरोधों को दूर करने संबंधी विषय पर मंडल रेल प्रबन्धक सुश्री गीतिका पाण्डेय से चर्चा की।

उन्होंने फिदुसर रेलवे लाइन की जमीन के उपयोग व निपटारे , विभिन्न रेलगाड़ियों के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर ठहराव, नई रेलवे लाइनों के कार्यॉं, जोधपुर में रेलवे के विभिन्न प्रोजेक्ट के संबंध में जोधपुर मंडल रेल प्रबन्धक सुश्री गीतिका पाण्डेय से विस्तार में चर्चा की तथा प्रगति के विषय में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर मंडल रेल उपयोगकर्ता सलाहाकार समिति के सदस्य श्री घनश्याम डागा , वरिष्ठ मंडल इंजीनियर समन्वय श्री एम के मीणा, वरिष्ठ मंड़ल वाणिज्य प्रबन्धक श्री धीरुमल उपस्थित रहे।   


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.