अब यात्री आरक्षण कार्यालय पुनः दूसरी पारी मे भी खुलेंगे

( 11748 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Jun, 21 04:06

अब  यात्री आरक्षण कार्यालय पुनः  दूसरी पारी मे भी खुलेंगे

कोविड-19 महामारी के मद्देनजर रेल यात्रियों की संख्या में आई कमी एवं राज्य सरकारों द्वारा लगाए गए लाॅकडाउन व कफ्र्यू के कारण  अजमेर मंडल  के 11 यात्री आरक्षण प्रणाली कार्यालयों के समय में कमी कर दिनांक 15.05.21 से एक ही पारी में संचालित किए जा रहे थे, इनकी कार्यावधि में कमी करते हुए दूसरी पारी का संचालन अस्थाई रूप से बंद किया गया था । रेल प्रशासन द्वारा अब इन 11 यात्री आरक्षण केंद्रों की दूसरी शिफ्ट को दिनाँक 16.06.2021 से  पुनः प्रारंभ किये जाने का निर्णय लिया गया है। ये  11 यात्री आरक्षण प्रणाली कार्यालय है- ब्यावर, मारवाड़ जं., फालना, रानी, पिंडवाड़ा, जवाई बांध, राणाप्रताप नगर, मावली, नसीराबाद, सोजत रोड, विजयनगर है।
 अब ये यात्री आरक्षण  कार्यालय दूसरी  पारी में भी 14  बजे से  20.00 बजे तक संचालित किये जायेंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.