गीतांजलि इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी की छात्राओ का फार्मा कंपनी क्लीमेड रिसर्च सोलूशन्स में बतौर रिसर्च इंटर्न चयन

( 14686 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Jun, 21 11:06

गीतांजलि इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी की छात्राओ का फार्मा कंपनी क्लीमेड रिसर्च सोलूशन्स में बतौर रिसर्च इंटर्न चयन

आज के इस दौर में नई-नई बीमारियों और उनके उपचार व निदान में फार्मा इंडस्ट्री और फार्मास्यूटिकल व क्लीनिकल रिसर्च का योगदान सर्वविदित है। गीतांजलि यूनिवर्सिटी के गीतांजलि इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी की छात्राओ का गुरुग्राम स्थित फार्मा कंपनी क्लीमेड रिसर्च सोलूशन्स मैं बतौर रिसर्च इंटर्न (रिमोट वर्किंग) के पद पर चयन हुआ है। ये छात्राएं अपनी फार्मेसी की पढाई के साथ साथ अपने चयनित समय पर क्लीमेड कंपनी के साथ विभिन्न प्रोजेक्ट्स पर कार्य कर  कर सकेंगी। क्लीमेड रिसर्च सोलूशन्स के सीइओ डॉ. अजित सिंह ने संस्था के प्रधानाचार्य डॉ. महेंद्र सिंह राठौड़ के  साथ बातचीत में बताया कि रिसर्च इंटर्नशिप  के दौरान छात्र व छात्राएं फार्मा इंडस्ट्री के कार्य कलापों व माहौल के बारे में अपनी समझ बढ़ाएंगे। क्लीमेड कंपनी देश के विभिन्न फार्मेसी कॉलेजो के मेधावी छात्र-छात्राओं का इंटरव्यू लेकर इंटर्नशिप के अवसर उपलब्ध करवाती है। ऐसे अवसर फार्मेसी के विद्यार्थियों के बहुमुखी विकास में सहायक है और प्लेसमेंट व करियर में मील के पत्थर साबित होते है।  छात्राओ की उपलब्धि पर यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार श्री भूपेंद्र मंडलिया व कुलपति डॉ. एफ एस मेहता ने इस उपलब्धि पर  छात्राओं व संस्था के शिक्षकगणों को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.