निःशुल्क काढ़ा वितरण शिविर में 400 से अधिक लोगों ने पिया काढ़ा

( 6798 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Jun, 21 14:06

निःशुल्क काढ़ा वितरण शिविर में 400 से अधिक लोगों ने पिया काढ़ा


उदयपुर। अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन द्वारा आयोजित किये जा रहे सेवा सप्ताह के तहत आमजन को कोरोना से मुक्ति दिलानंेे हेतु आज संगठन की जिला इकाई उदयपुर द्वारा हिरणमगरी से. 3 स्थित बहार मेडीकल विकास हॉस्पीटल के पास निःशुल्क काढ़ा वितरण शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 400 से अधिक लोगों ने शिविर में आ कर काढ़ा पिया।
अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन के जिलाध्यक्ष अरुण लुणदिया बताया कि शिविर में लोग आते गये और काढ़ा पीते गये। सभी ने कोरोना गाइड लाईन का पालन किया। इस अवसर पर जिसमें संस्था के पदाधिकारी अजय बडाला ,रमेश राठी, अनिल गुप्ता , पवन चंडालिया , प्रसन्न कलावत,  दिनेश गोठवाल,धनपाल गांगावत रविंद्र अग्रवाल व मंडल अध्यक्ष जीतेन्द्र मारू,संजीव जैन,पार्षद हेमंत बोरा ,रमेश जैन, चंद्रप्रकाश सुवालका, पूर्व पार्षद प्रवीण मारवाड़ी  आदि उपस्थित रहें।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.