कोरोना चीन से आया, सबसे अच्छे टीके अमेरिका से

( 7167 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Jun, 21 05:06

कोरोना चीन से आया, सबसे अच्छे टीके अमेरिका से

वाशिंगटन,  अमेरिका द्वारा भारत जैसे देशों को कोविड-19 रोधी टीके और चिकित्सा सामान भेजने के बीच एक प्रभावशाली रिपब्लिकन सीनेटर ने कहा कि कोरोना वायरस चीन से आया जबकि सबसे अच्छे टीके अमेरिका से आए।

राष्ट्रपति जो बिडेन ने घोषणा की थी कि अमेरिका संयुक्त राष्ट्र के समर्थन वाले वैश्विक टीका साझा कार्यांम कोवैक्स के तहत कईं देशों को करीब 1.9 करोड़ टीके आवंटित करेगा।सीनेटर जॉन कैनेडी ने कहा, कोरोना वायरस खत्म नहीं हुआ है। अमेरिका में हालात बेहतर हैं लेकिन दक्षिण अमेरिका में बेहतर नहीं हैं। उप सहारा अफ्रीका में स्थिति ठीक नहीं है। भारत में बेहतर लेकिन अच्छी स्थिति नहीं है। और तथ्य तो तथ्य हैं, मैं इसे कोईं राजनीतिक बयान नहीं बनाना चाहता।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.