नईं दिल्ली, विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने बुधवार को अमेरिका के कार्यंवाहक राजदूत डेनियल बी स्मिथ के साथ बातचीत की। उनकी बातचीत में कोविड टीकों की आपूर्ति के साथ ही कोरोना वायरस महामारी से निपटने के तरीकों पर विशेष जोर दिया गया।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि इस ैउपयोगी बैठकै में क्षेत्रीय मुद्दों और संयुक्त राष्ट्र में सहयोग जैसे विषयों पर भी चर्चा हुईं।उन्होंने ट्वीट किया, विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने आज अमेरिका के कार्यंवाहक राजदूत डैनियल बी स्मिथ के साथ भारत-अमेरिका संबंधों, क्षेत्रीय मुद्दों और संयुक्त राष्ट्र में सहयोग के बारे में एक उपयोगी बैठक कीअ कोविड-19 स्थिति, टीकों की आपूर्ति और महामारी से निपटने में सहयोग जैसे विषयो पर भी चर्चा की।