आयकर विभाग के नए पोर्टल के इस सप्ताह से सुचारु रूप से काम करने की उम्मीद: इन्फोसिस

( 6071 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Jun, 21 05:06

आयकर विभाग के नए पोर्टल के इस सप्ताह से सुचारु रूप से काम करने की उम्मीद: इन्फोसिस

नईं दिल्ली,  सूचना प्रौदृाोगिकी कंपनी इन्फोसिस ने बुधवार को आयकर विभाग की नईं ईं- फाइलिंग वेबसाइट की समस्याएं इस सप्ताह दूर होने और उसके सुचारू रूप से काम करने की उम्मीद जतायी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के एक दिन पहले इन्फोसिस से नईं ईं- फाइलिंग वेबसाइट में आ रही तकनीकी खामियों को लेकर कहे जाने के बाद कंपनी ने यह बात कही।

उल्लेखनीय है कि सीतारमण ने मंगलवार को इन्फोसिस और उसके चेयरमैन नंदन निलेकणि से आयकर विभाग की नईं ईं-फाइलिंग वेबसाइट में आ रही तकनीकी खामियों को दूर करने को कहा। ट्विटर पर भारी संख्या में उपयोगकर्ताओं की शिकायतों के बाद वित्त मंत्री ने यह कदम उठाया। इन्फोसिस ने बुधवार को ट्विटर पर लिखा है, हमारी टीम तकनीकी समस्याओं को दूर करने के लिये काम कर रही है। हमें उम्मीद है कि इस सप्ताह वेबसाइट सुचारू रूप से काम करने लगेगी। इन्फोसिस को 2019 में अगली पीढ़ी की आयकर फाइलिंग प्रणाली तैयार करने का अनुबंध दिया गया था। इसका मकसद रिटर्न की प्रसंस्करण प्रािया में लगने वाले 63 दिन के समय को कम कर एक दिन करने और रिफंड प्रकिया को तेज करना है। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.