भारतीयों के खिलाफ कथित नस्लीय टिप्पणियों के लिए बटलर और मोर्गन जांच के दायरे में

( 6635 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Jun, 21 05:06

भारतीयों के खिलाफ कथित नस्लीय टिप्पणियों के लिए बटलर और मोर्गन जांच के दायरे में

लंदन,  भारतीयों का मजाक उड़ाने वाली कथित नस्लीय टिप्पणियों के लिये इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईंसीबी) अपनी राष्ट्रीय टीम के सीमित ओवरों के कप्तान इयोन मोर्गन और विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर की जांच कर रहा है।

ईंसीबी ने प्रासंगिक और उचित कार्वाईं का वादा करते हुए कहा कि प्रत्येक मामले में व्यक्तिगत आधार पर विचार किया जाएगा। बटलर और मोर्गन ने इन पोस्ट में भारतीयों का मजाक उड़ाने के लिये सर का उपयोग किया है। ओली रॉबिनसन को 201213 में आपत्तिजनक ट्वीट के लिये निलंबित किये जाने के बाद बटलर और मोर्गन के ट्वीट की सोशल मीडिया पर चर्चा होने लगी थी। टेलीग्राफ.सीओ.यूक की रिपोर्ट के अनुसार, बटलर के संदेश (मैसेज) का सीनशॉट भी साझा किया गया है जिसमें उन्होंने कहा है, मैं सर नंबर एक को हमेशा यही जवाब देता हूं, मेरे जैसा, आप जैसा, मेरे जैसा। मोर्गन ने बटलर को टैग करके एक संदेश में लिखा, सर आप मेरे पसंदीदा बल्लेबाज हो।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.